औरैया चांदी लूट केस पर अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, कही ये बड़ी बात

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के जिला औरैया चांदी लूट केस इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस केस में अबतक दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। ऐसे में सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि ‘सत्ताधारी सांसद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफ़आइआर… चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ… थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल… वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार!’

तो वहीं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया था कि बांदा के रहने वाले सर्राफा व्यवसायी मनीष सोनी उर्फ सागर 6 जून को अपने वाहन से औरेया जा रहे थे। उस वक्त उनके साथ मामा का लड़का रवि सोनी और भाभी सोनाली सोनी के अलावा उनकी बेटी अशी कार में ही मौजूद थी। वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जैसे ही औरैया जिले में एंट्री की तभी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी के पास खड़े चार लोगों ने हाथ देकर गाड़ी रुकवा ली।

फर्जी चेकिंग के बहाने लूटी चांदी

एसपी ने आगे बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति सादे कपड़े पहने थे, जबकि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहने था और पिस्टल लगाए था। एक सिपाही की वर्दी पहने था। इन कथित पुलिसकर्मियों ने दो नंबर की चांदी की जानकारी होने पर फर्जी चेकिंग की थी, जब व्यापारी ने सही कागजात नहीं दिखाए तो सभी को डराया धमकाया। इसके बाद गाड़ी में रखे दो बैग, जिसमें चांदी के 30 टुकड़े थे। सभी को अपने साथ लेकर गए।

कानपुर देहात और औरैया जिले की पुलिस ने भोगनीपुर कोतवाली में छापा मारकर इंस्पेक्टर के आवास से लूटी हुई 50 किलो चांदी भी बरामद की। औरैया एसपी चारू निगम ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसपी कानपुर देहात को पत्र लिखा गया है।

Also Read : UP Politics: कांग्रेस का आरोप- भाजपा के साथ मिली हुई हैं बसपा प्रमुख…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.