UP Politics: घोसी में प्रचार करने जाएंगे अखिलेश यादव, सुधाकर सिंह के लिए मांगेंगे वोट
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ में हो रहे घोसी उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. घोसी सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, इसी सीट को जीतने के लिए बीजेपी भी जीतोड़ मेहनत कर रही है. इसी बीच चुनाव प्रचार के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव घोसी जा रहे हैं. खबर है कि अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के लिए वोट मांगने जाएंगे. वो 29 अगस्त को चुनाव प्रचार के लिए घोसी पहुंचेंगे.
बता दें कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी और सपा की कांटे की टक्कर है. सपा के वरिष्ठ नेताओं ने घोसी क्षेत्र में डेरा जमा रखा है. सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव भी चुनाव प्रचार के लिए घोसी पहुंच चुके है. वहीं, बीजेपी के नेता व सरकार के बड़े-बड़े मंत्री भी अपने प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए वोट मांगने जा रहे हैं.
इस चुनाव को लेकर एक तरफ सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को I.N.D.I.A. गठबंधन के दल कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन मिल चुका है तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व उनके दोनों बेटे समेत पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने घोषी में ही जमे हुए हैं. बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होनी है और 8 सितंबर को इसके परिणाम आ जाएंगे.
Also Read: ‘पीएम मोदी चांद के मालिक नहीं…’ भड़के कांग्रेस नेता, बीजेपी ने किया तीखा पलटवार