Nikay Chunav बाद Akhilesh Yadav बनाएंगे प्रदेश संगठन, जातीय समीकरण पर रहेगा खास फोकस

Sandesh Wahak Digital Desk: नगर निकाय चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपने प्रदेश संगठन का गठन करने का काम करेगी. निकाय चुनाव के परिणाम 13 मई को आ रहे हैं. इसके ठीक 15 मई के बाद समाजवादी पार्टी अपने प्रदेश संगठन का पुनर्गठन करते हुए संगठन मजबूती का काम करेगी. इसके साथ ही तमाम जिलों में अभी भी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला कमेटी का गठन नहीं हो पाया है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि नगर निकाय चुनाव के बाद संगठन मजबूती और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. सपा सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कार्यकारिणी में अनुभवी और जातीय समीकरण के हिसाब से ऊर्जावान और संघर्षशील नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देते हुए समाजवादी पार्टी अपनी कार्यकारिणी में ऊर्जावान नेताओं को जिम्मेदारी देगी.

खास बात यह होगी कि वह नेता जो जातीय समीकरण को पूरी तरह से व्यवस्थित करने में माहिर होंगे, जिनकी उनके अपने क्षेत्र में पकड़ और पहुंच होगी. ऐसे नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाने का काम अखिलेश यादव करेंगे.

इसके अलावा पार्टी के उन तमाम विधायकों को भी प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा, जिनकी क्षेत्र में पकड़ और पहुंच बेहतर हो. सपा नेताओं का कहना है कि इन्हीं सब कवायद से जातीय समीकरण बेहतर किए जा सकते हैं.

 

Also Read: Sonia Gandhi के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, जानें क्या है माजरा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.