UP Politics: नवरात्र पर अखिलेश यादव करेंगे इन सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वीआईपी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नवरात्र पर किया जाएगा. आने वाले चुनाव में केंद्र से भाजपा की विदाई तय है.
अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है उस दल की सत्ता बन जाती है. आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान भाई हर जगह पीछे हैं. आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले.
"सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है उस दल की सत्ता बन जाती है। आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान भाइ हर जगह पीछे हैं। आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले।"
– माननीय राष्ट्रीय… pic.twitter.com/EFdmL7G5mL
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 1, 2023
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है जिस समय समाज पढ़ा लिखा बनेगा जातियां भी टूटेंगी. जब समाज संपन्न होगा तब हर जाति एक दूसरे के साथ मिलकर खड़ी हो जाएगी. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है, बीजेपी के लोगों की सूची पर सूची आ रही है. आप बताइए महिलाओं को कितना आरक्षण दिया उन्होंने? क्या 33 परसेंट आरक्षण दिया है?
Also Read: UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का ‘बस्ती संपर्क अभियान’, ये है पूरा प्लान