अखिलेश यादव को सताया मतगणना में गड़बड़ी का डर, ट्वीट कर कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में आज सुबह 8 बजे से निकाय चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राज्य में सियासी गर्मी साफ दिखाई दे रही है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव नतीजों के रुझान से पहले ही चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को हर राउंड के नतीजे आने के बाद ही आंकड़े जारी करने चाहिए.
यूपी निकाय चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा- उम्मीद है कि चुनाव आयोग हर राउंड के बाद आंकड़े बताता रहेगा ताकि भरोसा बना रहे.
आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
यूपी में आज नगर निगम चुनाव के नतीजे आएंगे. राज्य के 760 नगर निकायों में दो चरणों में चार मई और 11 मई को मतदान हुआ था. पहले चरण में 52 फीसदी और दूसरे चरण में 53 फीसदी मतदान हुआ था.
यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इन चुनावों में बीजेपी, एसपी, बीएसपी, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर है.