UP: राजभवन के सामने हुई नवजात की मौत पर अखिलेश ने कसा तंज, ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में रोड किनारे जन्में एक नवजात की मौत हो गई. मामला हजरतगंज के राज भवन गेट नंबर 13 के सामने का है. यहां एक गर्भवती महिला ने रोड पर बच्चे को जन्म दिया था. दरअसल, गर्भवती महिला रिक्शे से हॉस्पिटल जा रही थी. इस दौरान महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. आनन-फानन में गर्भवती महिला को रोड किनारे ही कुछ महिलाओं ने चादर से घेरकर उसका प्रसव कराया.
हालांकि, जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
अखिलेश का ट्वीट
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि ‘एक तो उप्र की राजधानी लखनऊ, उस पर राजभवन के सामने… फिर भी एंबुलेंस के न पहुँचने की वजह से एक गर्भवती महिला को सड़क पर शिशु को जन्म देना पड़ा. मुख्यमंत्री जी इस पर कुछ बोलना चाहेंगे या कहेंगे ‘हमारी भाजपाई राजनीति के लिए बुलडोज़र ज़रूरी है, जनता के लिए एंबुलेंस नहीं’.
एक तो उप्र की राजधानी लखनऊ, उस पर राजभवन के सामने… फिर भी एंबुलेंस के न पहुँचने की वजह से एक गर्भवती महिला को सड़क पर शिशु को जन्म देना पड़ा।
मुख्यमंत्री जी इस पर कुछ बोलना चाहेंगे या कहेंगे ‘हमारी भाजपाई राजनीति के लिए बुलडोज़र ज़रूरी है, जनता के लिए एंबुलेंस नहीं।’… pic.twitter.com/01v1TBeQCv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 13, 2023
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
उधर, ब्रजेश पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘मैंने घटना का संज्ञान लिया है. यह घटना किन परिस्थितियों में हुई है, इसको लेकर प्रमुख सचिव को जांच करने के लिए कहा है. रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एम्बुलेंस ना मिलने के सम्बंध में जांच के आदेश दिए है. इस मामले में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. महिला के चार बच्चे पहले से हैं, यह पांचवा बच्चा था. महिला साढ़े चार महीने की प्रेग्नेंट थी. पीड़ित महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है.’
इसके अलावा, ब्रजेश पाठक मृत नवजात के शव को अपनी कार से बैकुंठ धाम ले गए. यहां भ्रूण शव को दफनाया गया. उन्होंने दवाई का पूरा खर्चा उठाने की बात कही है. साथ ही, कहा कि प्रदेश में महिलाओं को अच्छा ईलाज मिले यह हमारी जिम्मेदारी है.
Also Read: UP Politics: अखिलेश यादव ने अब्दुल्ला आजम को दी ये बड़ी जिम्मेदारी