आगरा में अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी, गोरखपुर सपा यूथ ब्रिगेड ने दी तहरीर

Sandesh Wahak Digital Desk: आगरा में वायरल हुए एक वीडियो में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी गई है। इस धमकी से नाराज गोरखपुर के सपा यूथ ब्रिगेड के नेताओं ने रविवार को कैंट थाने में तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, डॉ. मो. आजम लारी और अधिवक्ता मनोज यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं का एक दल शनिवार को कैंट थाने पहुंचा। डॉ. लारी ने बताया कि आगरा में एक न्यूज चैनल के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी गई है।

उन्होंने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाला व्यक्ति लखीमपुर खीरी जिले का निवासी है। इस मामले में अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष डीपी सरोज और मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज का उत्पीड़न हो रहा है। इसके अलावा, सांसदों तक पर हमले हो रहे हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

सपा नेताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ तत्काल केस दर्ज किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सपा के अन्य नेता भी उपस्थित थे। जिनमें मंतोष यादव, अधिवक्ता मो. आतिफ, अधिवक्ता नीरज पासवान, शाहिद अंसारी, कृष्ण कुमार शुक्ला, मोहम्मद शहज़ाद, मजाज अली, एडवोकेट मो. फैसल, और मो. सलमान एडवोकेट शामिल थे।

गोरखपुर पुलिस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना जहां की है, तहरीर वहीं दी जानी चाहिए, और जांच शुरू कर दी जाएगी।

Also Read: PNB घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, ₹2500 करोड़ की संपत्ति जब्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.