‘हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए’, दारा सिंह स्याही मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकी गई थी. सुभासपा नेता अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी पर इसका आरोप लगाया था. वहीं, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्याही मामले को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर है. अखिलेश ने इस मामले पर ट्वीट भी किया है.
अखिलेश का ट्वीट
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किये है. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया? हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है. ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है.’
अपने ने ही अपनों पर दाग लगाया… इंक काण्ड में हर बार दोषी पकड़ा गया पर ये वाला हाथ क्यों नहीं आया?
हारती हुई भाजपा सहानुभूति पाकर घोसी उपचुनाव जीतना चाहती है। ये खेल अब पुराना हो गया है, अब जनता सब समझती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 20, 2023
अखिलेश ने दूसरे ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आरोपी कह रहा कि एक बीजेपी नेता प्रिंस यादव के कहने पर दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘जब घोसी में स्याही फेंकनवाले ने ख़ुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना. अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए. घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी.’
जब घोसी में स्याही फेंकनवाले ने ख़ुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना। अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए।
घोसी की जनता सपा की साइकिल ही चुनेगी। pic.twitter.com/XuXlIjeY6j
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 21, 2023
बता दें कि दारा सिंह चौहान के ऊपर एक शख्स ने काली स्याही फेंकी और फरार हो गया. जब पुलिस ने आरोपी शख्स की तलाश तेज की, तो उसने खुद ही कोपागंज थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि ये सब बीजेपी वालों की चाल है. बीजेपी नेता प्रिंस यादव कहे थे कि तुम दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंक दो. हम तुमको बचा लेंगे. स्याही फेंकने वाले का नाम मोनू यादव उर्फ डायमंड है.
Also Read: दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाला आरोपी बोला- बीजेपी नेता ने कहा था कि…