‘जो हर जगह खुदाई चाहते हैं, वे देश की शांति मिटा रहे हैं’, संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव

Sandesh Wahak Digital Desk: संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने के बाद से ही उनकी पार्टी ने इस घटना को लेकर आवाज उठाने की कोशिश की है, लेकिन सदन बाधित रहने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, “हमारी मांग अब भी वही है। हम संभल की घटना पर अपनी बात सदन में रखना चाहते हैं। वहां के अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। यह घटना भाजपा की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिससे जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके।”

देश की सौहार्द्रता को लेकर जताई चिंता

अखिलेश यादव ने देश में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते हैं, वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे। इस तरह की घटनाओं से समाज में तनाव बढ़ रहा है।”

बांग्लादेश में संतों के सम्मान से जुड़े विवाद पर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर बांग्लादेश हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकता, तो भारत सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए। यह भारत की मजबूत सरकार होने के दावे पर भी सवाल उठाता है।”

राम गोपाल यादव का बयान

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने भी देशभर में मस्जिदों पर हो रहे सर्वेक्षणों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “इन सर्वेक्षणों के जरिए देश में अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही है। सुप्रीम कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे आदेश देने वाले जजों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”

Also Read: Bahraich News: जब बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुजी को सुनाया रश्मिरथी का पाठ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.