‘भाजपा राज में न इतिहास बच रहा है, न भविष्य…’, औरंगजेब की हवेली गिराए जाने पर बोले अखिलेश यादव

Sandesh Wahak Digital Desk: आगरा में ऐतिहासिक धरोहर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर यूपी में सियासत गर्म हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने औरंगजेब की हवेली गिराए जाने को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि खंडित हिस्से के पुनर्निमाण कराया जाए और जो हिस्सा बचा है उसका सरंक्षण सुनिश्चित किया जाए।

सोशल मीडिया साइड ‘एक्स’ (ट्वीटर) पर लिखा कि आगरा में अवैध रूप से गिरायी गयी ऐतिहासिक धरोहर के मामले में हमारी संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्त्व विभाग से निम्नलिखित माँगें हैं:

  1. सभी दोषियों के विरुध्द मामला दर्ज़ कराएं और वैधानिक रूप से दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करे।
  2. प्रशासनिक स्तर पर जो लापरवाही हुई है, उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो।
  3. जो हिस्सा खंडित हो गया है, उसके पुनर्निर्माण (रेस्टोरेशन) का काम तुरंत शुरू किया जाए।
  4. जो शेष बचा है, उसका संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपा राज में न इतिहास बच रहा है, न भविष्य बन रहा है।

आपको बता दें कि आगरा में ऐतिहासिक इमारत औरंगजेब की हवेली मुबारक मंजिल को एक बिल्डर ने बुलडोजर चलवा दिया है। जिसे इस इमारत का 70 प्रतिशत हिस्सा ध्वस्त हो गया हैं। ये इमारत 17वीं सदी के मुगल इतिहास की धरोहर थी। जिसका निर्माण औरंगजेब ने सामोगढ़ की लड़ाई में जीत के बाद कराया था। इस हवेली का औरंगजेब के बाद शाहजहां, शुजा और ब्रिटेश अफसरों ने भी इस्तेमाल किया था। इस इमारत को ध्वस्त करने से स्थानीय लोगों में खासा नाराजगी है।

Also Read: पूर्वी दिल्ली में हिट एंड रन की घटना में UP Police के SI की मौत, गाजियाबाद के ट्रैफिक सर्कल में थे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.