सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का तंज, बोले – क्या कुर्सी डगमगा रही है?

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों पर कड़ा प्रतिवाद किया है। हिंदू-मुसलमान भाईचारे को लेकर योगी के बयान पर अखिलेश ने सवाल उठाया और कहा कि क्या योगी की कुर्सी डगमगा रही है, इसीलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं कि हिंदू-मुसलमान का भाईचारा बढ़िया है?
कन्नौज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने योगी के मथुरा संबंधी बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह विदाई की भाषा है, और जनता ने मन बना लिया है कि जिस सरकार ने विकास को रोक दिया है, बेरोजगारी बढ़ा दी है, किसान की आय में कोई वृद्धि नहीं हुई है, वही सरकार अब विदाई लेने वाली है।”
अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार के करीबी लोगों की आय दोगुनी हो गई है, जबकि किसानों की स्थिति पहले जैसी बनी हुई है। उन्होंने कहा, “किसी के पास से पचास करोड़ मिल रहे हैं और कोई वसूली के पैसे के लिए लड़ाई कर रहा है।”
भाजपा पर कसा तंज
सपा के आइकन को लेकर अखिलेश ने कहा, “हमारे आइकन लोहिया जी हैं और हम उनके दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं।” उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ को आइकन माना जाए तो सरकार पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
डीलिमिटेशन के मुद्दे पर अखिलेश ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की बातों का समर्थन करते हुए कहा, “बनारस में होने वाला तमिल समागम तभी और अच्छा होगा जब तमिल समुदाय की मांगों को माना जाएगा। हम उन लोगों के साथ हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितना भी संशोधन कर ले, जनता का विश्वास संविधान पर बना रहेगा।
कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर अखिलेश ने कहा कि हंसी-मजाक की भी एक सीमा होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की भाषा अब हास्यकारों ने अपना ली है। अखिलेश ने यह भी कहा कि कन्नौज से ज्यादा अच्छी भाषा भाजपा के लोग कभी नहीं बोल सकते।
Also Read: UP News: करणी सेना का सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हंगामा, झड़प में इंस्पेक्टर घायल