‘परीक्षा रद्द करने के अच्छा है बीजेपी सरकार को ही…’, अखिलेश यादव ने कसा तंज

UGC NEET-NET Paper Leak: पेपर लीक मामले में उठे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार तंज कसा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘जनता कह रही है कि इतने एग्ज़ाम रद्द करने से अच्छा है, ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए’।

वहीं NEET-PG परीक्षा रद्द होने पर समाजवादी पार्टी नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ‘शर्मनाक है कि सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर पुलिस भर्ती पेपर लीक या #NEET_Exam_Escam जैसा दंश दे रही हैं। परिश्रमी नौजवानों के भविष्य का सवाल हल करने की जगह @UPGovt ने हर परीक्षा के पहले उत्तर लीक होने वाला उत्तर प्रदेश बना दिया है। युवाओं की उम्मीद व उम्र, दोनों चूक रहे हैं’।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘और अब गड़बड़ी की खबर के बाद यूजीसी- नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी। इसके आगे उन्होंने लिखा था कि बीजेपी के राज में पेपर माफिया लगभग हर परीक्षा में धांधली कर रहा है। यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है’।

सपा प्रमुख ने नीट पेपर को लेकर भी हमला बोला था। नीट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर उन्होंने एक्स पर लिखा था कि ‘NEET की परीक्षा में घपला होगा। तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे। और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी।

Also Read: Lucknow: बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एसआई पर लगाया अभद्रता का आरोप, निलंबित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.