‘तमंचा और तमाचा की भरमार…’ वाराणसी तहसीलदार थप्पड़ मामले पर अखिलेश ने BJP को घेरा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के वाराणसी में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने एक युवती को तमाचा जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘तमंचा और तमाचा की भरमार, जय हो-जय हो भाजपा सरकार.’

क्या था मामला

दरअसल, कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन है. इस जगह पर तमाम लोग अपना मकान बनाकर रहते हैं. वहीं, नजदीक में ही संजय सिंह नाम के शख्स की जमीन भी है, जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई. कोर्ट के आदेश पर ही सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कपसेठी, मिर्जामुराद और राजातालाब थाने की पुलिस के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए कोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाने की मांग रखी. इस पर भड़कीं नायब तहसीलदार ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया. इस पर ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी को घेर लिया. मामला गर्माता देख पुलिस ने उनको सुरक्षा घेरे में लेकर गाड़ी तक पहुंचाया.

वहीं, इस मामले से नाराज युवती के परिजनों से कपसेठी थाने में तहरीर दी है. इसमें नायब तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है. युवती को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उधर, वायरल वीडियो को लेकर सेवापुरी नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई के लिए गई थी. वहां एक पक्ष के लोगों ने मुझे धक्का दिया और हमला करने का प्रयास किया. अपने बचाव में मेरा हाथ उठ गया. वायरल वीडियो में आधी बात ही है, जबकि सच्चाई कुछ और है. मेरे ऊपर हमला करने के लिए युवती और उसके परिजन गाड़ी पर भी चढ़ गए थे.

 

Also Read: अमित शाह के बयान पर सिब्बल का पलटवार, कहा- धर्म के साथ खेलने के बजाय…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.