अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर कही यह बात, बोले- हैसियत के हिसाब से देंगे सीटें

Sandesh Wahak Digital Desk : 5 राज्यों में चुनाव के बाद INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला बड़ा बयान आया है। जहां उन्होंने कांग्रेस को उसकी हैसियत दिलाते हुए सीट बंटवारे का ऑफर दिया है। 2 दिन पहले दिल्ली में अखिलेश ने संगठन की बैठक बुलाई थी, जिसमें नए सिरे से यूपी में गठबंधन के समीकरणों पर मंथन हुआ।

वहीं अब बैठक के बाद अखिलेश का जो बयान आया है, वो आने वाले चुनावों में गठबंधन का नया रोड मैप प्रतीत हो रहा है। दूसरी ओर अंदरखाने से जो बातें सामने आई हैं, उसमें पता चला है कि सपा नेताओं ने अखिलेश के सामने प्रस्ताव रखा कि कांग्रेस का जिन सीटों पर बड़ा चेहरा होगा या क्षेत्रीय समीकरण उसके पक्ष में होगा।

वहीं कांग्रेस को सीट दी जाए। अखिलेश के बयान के बाद अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। मगर अब लगने लगा है कि INDIA गठबंधन यूपी में दोबारा जिंदा हो सकता है। कांग्रेस और सपा के नेताओं के बीच तल्खी की वजह से ही अखिलेश दिल्ली में INDIA की बैठक में भी नहीं गए थे, जिसके चलते दिल्ली बैठक कैंसिल हो गई थी।

Also Read : अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने का मंत्र, बोले- भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.