अखिलेश यादव ने बोले- गलत बोलते हैं स्वामी प्रसाद, हम सभी जाति और धर्मों का करते हैं सम्मान
सपा मुख्यालय में महाब्राम्हण सम्मेलन का आयोजन, सम्मेलन में सर्वाधिक नाराजगी स्वामी प्रसाद के बयानों को लेकर दिखी
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी मुख्यालय में आयोजित महाब्राम्हण महापंचायत रविवार को स्वामी प्रसाद के बयानों को लेकर काफी तल्खी दिखी। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने माना कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और ब्राम्हणों के खिलाफ गलत बोलते हैं।
बताते चलें कि शनिवार को मुख्यालय में ही आयोजित प्रबुद्ध सभा की बैठक में स्वामी प्रसाद के बयानों का मुद्दा जोरशोर से गूंजा था। अखिलेश ने महापंचायत को लेकर कहा कि यह ब्राम्हणों को सपा से जोड़ने की मुहिम का हिस्सा है।
महाब्राह्मण महापंचायत में सभी पदाधिकारी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर नाराज
23 दिसंबर को आयोजित प्रबुद्ध सभा की बैठक और 24 को आयोजित महाब्राह्मण महापंचायत में सभी पदाधिकारी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर नाराज दिखे। लोगों ने कहा कि स्वामी के बयानों से सपा को लगातार नुकसान हो रहा है। सपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा नुकसान स्वामी प्रसाद के बयानों से हुआ। उनके बोलने से हिंदू वर्ग खासकर ब्राम्हण वर्ग सपा से दूर होता चला गया।
हालांकि सभी को सुनने के बाद अखिलेश ने माना कि स्वामी प्रसाद गलत बोलते हैं। तमाम लोगों ने यह शिकायत पहले भी की है। उन्होंने कहा कि हम सभी जाति और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। रविवार को हुए महापंचायत का आयोजन पार्टी की तरफ से किया गया। इसमे फैसला लिया गया कि महाब्राह्मण जगह-जगह जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार करेंगे। राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी के अध्यक्ष टुनटुन पांडेय कार्यक्रम के संयोजक थे।
ब्राम्हणों में आधी आबादी महाब्राम्हण की-मनोज
सपा नेता मनोज पांडेय ने बताया कि महाब्राम्हण पंचायत में फैसला लिया गया कि महाब्राम्हण उत्तर प्रदेश के हर जिले में जाकर सपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। सपा महाब्राम्हणों के पक्ष में उनके हित में काम कर रही है। ब्राम्हणों में आधी आबादी महाब्राम्हण की है। ऐसे में महाब्राम्हण वर्ग का मानना है कि पीडीए की तरह ब्राम्हणों में पिछड़े और शोषित महाब्राम्हण वर्ग की पैरवी समाजवादी पार्टी करेगी।