अखिलेश यादव ने खारिज की मनमुटाव की बातें, बोले- इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को पूरी एकजुटता से जिताएंगे
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक में तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए, लेकिन मनमुटाव की बातों पर उन्होंने अपनी स्थिति साफ कर दी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चाहे जिस दल का हो, इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन जाने के बाद उसे पूरी एकजुटता के साथ जिताएंगे।
अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है। इन चुनावों के साथ ऐसे मुद्दे जुड़े हैं, जिनका लंबे समय तक असर होना है। समाजवादी पार्टी यूपी की सभी 80 सीटों पर भाजपा-एनडीए को शिकस्त देने के लिए पीडीए व इंडिया गठबंधन को मजबूती देने के लिए संकल्पित है। पीडीए-इंडिया गठबंधन का जो भी उम्मीदवार घोषित हो, उसे पूरी एकजुटता से जिताएंगे।
लोकतंत्र और संविधान पर मंडरा रहा खतरा
सपा अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। महंगाई, बेजरोगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। महिलाओं और बच्चियों की जिंदगी रोज-ब-रोज असुरक्षित होती जा रही है। बीजेपी इन गंभीर सवालों से किनारा कर जनता को भटकाना चाहती है। बीजेपी की नफरती राजनीति का मुकाबला समाजवादी विचारधारा से ही हो सकता है।