उपचुनाव के बीच आजम खान के घर पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- अन्याय की इस लड़ाई में…
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में उपचुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव आज मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे। जनसभा के बाद अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने आजम खान के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से हाल जाना। इस मौके पर सपा प्रमुख के साथ मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा और रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी भी मौजूद रहे।
आजम खान के परिवार से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ‘लोगों को ऐसे ही लड़ते रहना पड़ेगा। जब तक बीजेपी लखनऊ से नहीं हटती है, संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आदरणीय आजम खान साहब के साथ अन्याय हुआ है। उन पर झूठे मुकदमे लगे हैं। उम्मीद है कि न्यायालय उनका न्याय करेगा। उनके साथ न्यायालय से न्याय मिलेगा और सरकार आने पर जो झूठे मुकदमे लगे हैं उनको खत्म किया जाना चाहिए’।
उन्होंने कहा कि भगवान जानता है, न्यायालय जानता है, समाजवादी पार्टी जानती है कि आजम खां साहब के साथ अन्याय हुआ है हम उसके खिलाफ लड़ रहे हैं, और जो कानूनी लड़ाई है उसमें आदरणीय आजम खान साहब की पूरी मदद न्यायालय करेगा। आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं उन्हें न्याय मिले।
आपको बता दें कि पूर्व सांसद और सपा के दिग्गज नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। जबकि उनके बेटे और पूर्व विधायक हरदोई जेल में बंद हैं।
Also Read: इमरान मसूद का बड़ा बयान, बोले- वक्फ संशोधन के नाम पर मुसलमानों को भूमिहीन बनाने की हो रही साजिश