आंबेडकर जयंती पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, बोले- संविधान हमारे जीवन की संजीवनी

Sandesh Wahak Digital Desk: आंबेडकर जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को हजरतगंज चौराहे पर लगी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान ही समाज के निचले और कमजोर तबकों की रक्षा करने वाला हमारा सबसे बड़ा रक्षक है।

अखिलेश यादव ने बाबा साहब आंबेडकर के जीवन संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बचपन में भेदभाव झेला और समाज में दलितों के प्रति जिस प्रकार का मानसिकता था, उसका सामना किया। “बाबा साहब ने अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में अपने जीवन को आकार दिया और समाज को समानता और न्याय का संदेश दिया।”

सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि संविधान हमारी जीवन की संजीवनी है और आज भी समाज के एक हिस्से में बाबा साहब के प्रति नफरत देखने को मिलती है। उन्होंने कहा, “प्रदेश में कई जगहों पर आंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं। यह सब एक संकेत है कि कुछ राजनीतिक दल बाबा साहब को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। संविधान को कमजोर करने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन हम इसे कभी सफल नहीं होने देंगे।”

अखिलेश यादव ने अपनी बात को खत्म करते हुए यह भी कहा कि आंबेडकर के विचार और उनका संविधान आज भी समाज को सही दिशा देने के लिए प्रेरित करते हैं।

Also Read: मोहन भागवत ने प्रदेश के पहले संघ भवन का किया उद्घाटन, कहा- भारत हिंदू समाज का घर है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.