Akhilesh Yadav On Brijbhushan Singh: क्या दबदबा रहेगा कायम? अखिलेश यादव ने दिया जवाब…
Akhilesh Yadav On Brijbhushan Singh: लोकसभ चुनाव से पहले बयान-बाजियों का दौर जारी है. हर एक पार्टी अपने सियासी दमखम के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गई है. हालांकि, आम चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सांसद बृजभूषण सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में 51 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. लेकिन, इस लिस्ट में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. जिस पर खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाब दिया है.
बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले एक साल से महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी वजह से बीजेपी का भी काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है. जिसके बाद उनके सपा के संपर्क में होने की चर्चा है.
दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सीबीआई और ईडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाएं हमेशा के लिए खत्म कर देनी चाहिए. सीबीआई और ईडी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि ये एजेंसियां सरकार के इशारे पर फंसाने का काम करती हैं.
कहा कि 10 साल से ज्यादा हिटलर का शासन भी नहीं रहा था। मौजूदा सरकार भी जाने वाली है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोग स्वागत भी अच्छा करते हैं और विदाई भी. अखिलेश ने नारा दिया कि ‘भाजपा हटाओ-नौकरी पाओ, 80 हराओ-एमएसपी पाओ’.
अखिलेश ने कहा कि विधान परिषद प्रत्याशियों और लोकसभा प्रत्याशियों की सपा की अगली सूची जल्द जारी हो जाएगी. एक्स पर मायावती के अकेले चुनाव लड़ने संबंधी बयान पर अखिलेश ने कहा कि उनको धन्यवाद…
मेरे संपर्क में नहीं ब्रजभूषण- अखिलेश यादव
उधर, कैसरगंज से भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह को सपा से टिकट देने के सवाल पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आप लोग कह रहे हो तो टिकट दे देंगे. फिर यह पूछे जाने पर कि ब्रजभूषण आपके संपर्क में हैं?
इस पर उन्होंने कहा कि ब्रजभूषण सिंह मेरे संपर्क में नहीं हैं. हालांकि, सियासी गलियारों से इस बात लेकर चर्चाएं तेज़ हैं.