अखिलेश यादव ने की इरफान सोलंकी की परिजनों से मुलाकात, बोले- पुलिस उत्पीड़न कर रही

Sandesh Wahak Digital Desk : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा के पूर्व विधायक इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी, मां समेत अन्य परिजनों से पार्टी कार्यालय लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान सीसामऊ के सेक्टर, बूथ प्रभारी, जिलाध्यक्ष के समीक्षा बैठक भी की।

विधायक रहते हुए इरफान सोलंकी द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कामों की चर्चा भी अखिलेश यादव ने की। जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने उन्हें जानकारी दी कि शहर के बड़े मंदिरों में शुमार वनखंडेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार इरफान ने ही अपनी निधि से कराया था। अखिलेश ने आश्वासन दिया कि वे जल्द मंदिर में दर्शन के लिए कानपुर आएंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान सेक्टर और बूथ प्रभारियों ने शिकायत की कि पुलिस द्वारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। इस पर अखिलेश ने पूर्व सांसद राजाराम पाल और विधायकों को आगे आकर सपा कार्यकर्ता के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही।

इरफान के परिवार से अलग से की मुलाकात

अखिलेश यादव ने समीक्षा बैठक के बाद इरफान के परिवार से अलग से मुलाकात की। इस दौरान नसीम सोलंकी से उन्होंने केस के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने आश्वासन दिया कि इरफान को इंसाफ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने नसीम सोलंकी और उनके परिवार पर ही छोड़ा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.