बीजेपी को 2024 चुनाव में टक्कर देने के लिए अखिलेश यादव ने बनाई खास रणनीति

Sandesh Wahak Digital Desk: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा अपनी चुनावी रणनीति बना रही है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), महासचिव शिवपाल सिंह यादव विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं.

इसी क्रम में आज से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 2 जिलों के दौरे पर निकलेंगे. अखिलेश 2 दिन बांदा और फतेहपुर में रहेंगे. आज वह बांदा पहुंचेगे. वहीं, कल गुरुवार को वह फतेहपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे.

बांदा में अखिलेश यादव लोक जागरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे. इसको लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने तैयारियों का जायजा लिया है. यह कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा.

बता दें कि बांदा व फतेहपुर जिले में सपा कार्यकर्ता शिविर का आयोजन कर रही है. सपा प्रमुख भी इन प्रशिक्षण शिविरों में शामिल होंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करेंगे. ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी जा सके.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.