मायावती के बुकलेट पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार, बोले- मैंने तो खुद फोन किया था
Sandesh Wahak Digiatl Desk : लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन करने के बाद महज पांच सीटें मिलीं तो दुखी होकर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का फोन भी उठाना बंद कर दिया था।
मायावती ने यह खुलासा एक बुकलेट में किया है, जो उपचुनाव और आने वाले चुनावों के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बांटी जा रही है। इसमें मायावती ने लिखा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो एसपी को पांच और बीएसपी को 10 सीटें मिलीं।
इस वजह से दुखी होकर बीएसपी से आगे संबंध बनाए रखना तो दूर, अखिलेश यादव ने उनका और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का फोन भी उठाना बंद कर दिया था। तब पार्टी को अपने स्वाभिमान को बरकरार रखते हुए एसपी से अलग होना पड़ा।
इस बुकलेट में एसपी के साथ दोनों बार हुए गठबंधन और टूटने की वजह मायावती ने बताई है। एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेशजी का व्यवहार सबको पता है। मायावतीजी का वह आज भी सम्मान करते हैं। बीएसपी सुप्रीमो के आरोप निराधार हैं।
Also Read: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेगा 5 लाख रुपये तक मुफ्त…