UP Politics : अखिलेश यादव की सीएम योगी पर पलटवार, बोले- इनसे रोजगार की उम्मीदें बेकार
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के लोहिया सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना भी साधा।
लोहिया सभागार में आयोजित ‘अगस्त क्रांति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख ने संवाददातों से बात करते हुए कहा कि आज पूरा देश अगस्त क्रांति के महनायकों को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आह्वान पर अंग्रेजों ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरूवात हुई। उन्होंने आगे कहा ‘साथ ही साथ उन तमाम शहीदों को याद करते हैं। जिनकी बदौलत हमें यह देश आजाद मिला है’।
सदन में बहस के दौरान सीएम के जनसंख्या वाले बयान पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनका सवाल यह था कि साल 2017 से 2022 तक 15 साल तक की उम्र के बच्चों के भविष्य और रोजगार के लिए सरकार ने क्या कदम उठाएं हैं।
उन्होंने एक बार फिर सवाल करते हुए कहा कि ‘क्या नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत उनका भविष्य बेहतर हो सकता है’। अपनी बात को साफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि सवाल आबादी का नहीं बल्कि रोजगार देने का था। इस पर सीएम योगी बेरोजगारी के प्रतिशत बताने लगते हैं। ऐसे में उनसे रोजगार की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है।
Also Read : ‘सदन में कहा जाता है कि ED घर आ जाएगी….’ केंद्रीय मंत्री के बयान पर डिंपल यादव का…