Lok Sabha Election: अखिलेश यादव को मिला बाहुबली चंद्रभद्र सिंह का साथ, मेनका गांधी की बढ़ीं मुश्किलें!
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचल की खबर सामने आ रही है. दरअसल, बाहुबली नेता और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने सपा में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. खास बात यह है कि बीते दिनों ही बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने चंद्रभद्र सिंह पर जुबानी हमला बोला था.
यही वजह रही कि चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह ने सपा का दामन थाम लिया है. चंद्रभद्र सिंह बीते कुछ दिनों के दौरान मेनका गांधी के निशाने पर रहे हैं. चंद्रभद्र सिंह बीते 2019 के लोकसभा चुनाव मेनका गांधी के खिलाफ उम्मीदवार थे. इसी चुनाव को याद करते हुए बीते दिनों बीजेपी सांसद ने कहा था कि पिछली बार मेरा मुकाबला एक आपराधिक छवि के प्रत्याशी से हुआ था.
मेनका गांधी का यह बयान काफी सुर्खियों में रहा था. सूत्रों की मानें तो इस चुनाव में भी चंद्रभद्र सिंह सपा उम्मीदवार की मदद कर रहे थे. इसके बाद मेनका गांधी ने उनपर बिना नाम लिया जुबानी हमला बोला था.
इसौली से रहे चुके हैं विधायक
गौरतलब है कि चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह सुल्तानपुर के पूर्व विधायक रह चुके हैं. चंद्रभद्र सिंह सुल्तानपुर के इसौली से विधायक रह चुके हैं. इनके पिता इंद्रभद्र सिंह भी विधायक रहे चुके हैं. चंद्रभद्र सिंह अब अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उनका क्षेत्र में काफी प्रभाव है.. और बाहुबली नेता के तौर पर जाना जाता है.
2019 के चुनाव में हुई थी कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में चंद्रभद्र सिंह सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव लड़े थे. तब बीएसपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि इस चुनाव में मेनका गांधी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन चंद्रभद्र सिंह ने मेनका गांधी को जबरदस्त टक्कर दी थी. इस चुनाव में मेनका गांधी ने केवल 14 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. आपको बता दें कि सुल्तानपुर सीट पर वोटिंग 25 मई को होगी.
इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को 4,59,196 वोट मिले थे. जबकि सपा-बसपा के साझा प्रत्याशी के तौर पर चंद्रभद्र सिंह को 4,44,670 वोट मिले थे… वहीं, कांग्रेस के संजय सिंह को 41,681 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था.
Also Read: UP Loksabha Elections 2024 : सपा से संबंध रखता है हर माफिया- सीएम योगी