अखिलेश यादव ने दिखाई सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को नौ दिवसीय सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा हुए किसान, मजदूर से लेकर बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मानना है कि लोगों को धर्म के मुताबिक नहीं बल्कि जैसे वह हैं वैसे ही उन्हें स्वीकार किया जाए।

पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक सपा की यह सामाजिक न्याय यात्रा 9 दिनों तक जारी रहेगी। यात्रा राज्य के कई जिलों से होकर गुजरेगी और इसका समापन 25 नवंबर को बिजनौर में होगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जातिगत जनगणना जैसे कई अहम मुद्दों पर लोगों को जागरुक करना है। इस यात्रा के जरिए समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक करने का काम करेंगे।

सपा प्रमुख ने इस दौरान कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी राज्य के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित को अभी तक उनका हक नहीं मिला है। ऐसे में उनकी यह सामाजिक न्याय यात्रा अपने कई सवालों को लेकर जनता को जागरूक करने का काम करेगी।

Also Read : Akanksha Dubey Suicide Case: 7 महीने बाद समर सिंह जमानत पर रिहा, ऐसे हुआ स्वागत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.