अखिलेश यादव ने बीजेपी को दी यह अनोखी सलाह, नाम बदलने को लेकर छिड़ा है घमासान

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडिया और भारत नाम विवाद के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, जहाँ उन्होंने बोलते हुए कहा कि देश का नाम बदलने से पहले बीजेपी को अपना नाम बदलना चाहिए। दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 के आयोजन की तैयारी जोरो-शोरों पर चल रही है,इसी दौरान सामने आए राष्ट्रपति के डिनर निमंत्रण पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा होने पर देश का नाम बदले जाने पर राजनीति तेज हो गई है।

वहीं पूरा विपक्ष इसे लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहा है, फिलहाल अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने देश का नाम बदले जाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी को अपना नाम बदलने की सलाह दे दी है। वहीं ज्यादातर बीजेपी नेताओं का कहना है कि इंडिया नाम अंग्रेजों ने अपने शासनकाल के दौरान देश को दिया था, जहाँ उनका कहना है कि अंग्रेजों का दिया गया नाम गुलामी की मानसिकता को दर्शाता है।

ऐसे में वह नाम बदलने की कवायद का समर्थन कर रहे हैं, इसी बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी को उसके नाम से अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘पार्टी’ को निकालकर ‘दल’ किए जाने की सलाह दे डाली है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘वैसे तो भाषाओं का मिलन और परस्पर प्रयोग बड़ी सोच के लोगों के बीच मानवता और सौहार्द के विकास का प्रतीक माना जाता है, फिर भी अगर संकीर्ण सोचवाली भाजपा और उसके संगी-साथी किसी भाषा के शब्द को गुलामी का प्रतीक मानकर बदलना ही चाहते हैं तब तो सबसे पहले भाजपा को भी अपना एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए और अपने नाम में से अंग्रेज़ी का शब्द ‘पार्टी’ हटाकर स्वदेशी परंपरा का शब्द ‘दल’ लगाकर अपना नाम भाजपा से भाजद कर देना चाहिए।

इस पोस्ट के साथ ही अखिलेश यादव ने हैशटैग करते हुए नहीं चाहिए भाजद लिखा है।

Also Read: ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने ‘इंडिया बनाम भारत’ बहस छेड़ी है: अभिषेक बनर्जी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.