अखिलेश यादव ने दिया लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने का मंत्र, बोले- भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर सभी दलों को साथ आने का नारा दिया है, वहीं उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आने वाले समय में परिवर्तन होगा। इसके साथ ही भाजपा हटेगी, मैंने नारा दिया है कि सभी दल साथ आएं, खासकर जो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे। वहीं उन्होंने कहा कि गठबंधन 80 हराओ का नारा देगा, जब 80 हारेंगे तभी भाजपा हटेगी।

अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा। इनके (भाजपा) पास नारे तो नए-नए हैं। अब कह रहे हैं कि डेवलप कंट्री का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी कहनी और कथनी में फर्क हो, उसका जनता को आंकलन करना होगा।

संसद सुरक्षा में हुई चूक को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा में जो नवजवान कूदे हैं। सही बात है कि वह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो लगभग 25 हजार करोड़ रुपये में बना है। ऐसे में अगर वहां की सुरक्षा ऐसी है तो मुझे लगता है कि इसमें साजिश और षड़यंत्र है। इसमें दो सवाल खड़े होते हैं कि कहीं इंटरनल सिक्योरिटी के नाम पर डराने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है।

वहीं दूसरा सवाल यह खड़ा होता है कि कई प्रतिष्ठित अखबारों ने कहा कि नवजान बहुत दुखी थे, उन्हें रोजगार और नहीं निकली मिल पा रही थी, इसी कारण गूंगी और बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोकसभा में कूद गए।

Also Read : मध्यप्रदेश में खुले में मीट-मछली की बिक्री पर रोक पर मायावती का बड़ा बयान, बोली- फैसले पर पुनर्विचार जरूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.