अखिलेश यादव ने सीएम केजरीवाल को दिया अपना समर्थन, बोले- केंद्र का यह अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ है
Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली विधानसभा को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए लखनऊ पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज मुलाकात की है, जहाँ मुलाकात के दोनों नेताओं ने मीडिया को भी संबोधित किया।
वहीं इस दौरान बोलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का यह अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ है, वहीं भाजपा की सरकार केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखकर डर गई है। इस वजह से यह अध्यादेश लाई है और हम केजरीवाल सरकार का समर्थन करते हैं और राज्यसभा में अध्यादेश के खिलाफ वोट करेंगे। वहीं हमारे सभी सदस्य आम आदमी पार्टी के साथ हैं।
इसके साथ ही केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है, जिसके तहत चुनी हुई सरकार के पास ही प्रशासनिक शक्तियां रहेंगी पर मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार की शक्तियां छीन ली।
Also Read: कांग्रेस को अपने कुनबे के आगे देश का विकास दिखाई नहीं रहा- नकवी