अखिलेश यादव ने आबादी को लेकर जताई चिंता, बोले- ये सरकार की विफलता
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुनिया में भारत की सबसे अधिक आबादी होने पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को इसे सरकार की विफलता करार दिया है।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी बढ़कर 142.86 करोड़ हो गई है और वह चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है।
अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अपने ट़वीट में इसे ‘चिंतनीय ख़बर’ बताते हुए कहा कि इसका कारण सरकार की विफलता है।
चिंतनीय ख़बर : भारत की आबादी हुई सबसे अधिक
कारण : सरकार की विफलता
विवरण :
– ग़रीबी-बेरोज़गारी के कारण काम में हाथ बँटाने व कमाने के लिए व
– मेडिकल की कमी से बालमृत्यु के डर से अधिक बच्चे पैदा करना तथा कांट्रासेप्टिव्स का वितरण न होना।
– शिक्षा की कमी से जनसंख्या के दबाव को…— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 20, 2023
उन्होंने इसी ट्वीट में विवरण देते हुए कहा, ‘गरीबी-बेरोजगारी के कारण काम में हाथ बंटाने एवं कमाने के लिए (अधिक लोग) तथा चिकित्सा की कमी से बाल मृत्यु के डर से अधिक बच्चे पैदा करना तथा गर्भनिरोधक का वितरण न होना।’
इसके अलावा सपा प्रमुख ने ‘शिक्षा की कमी से जनसंख्या के दबाव को न समझना’ भी इसमें शामिल किया है।
Also Read :- गांधी परिवार के अहंकार पर करारा तमाचा, कोर्ट के फैसले पर बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर साधा निशाना