यूपी विधानसभा बजट सत्र से पहले सपा की अहम बैठक, अखिलेश की अध्यक्षता में तय होगा पार्टी का एजेंडा

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को दोपहर 3 बजे सपा के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। बैठक में सपा के नेता विधानसभा और विधान परिषद में पार्टी का एजेंडा तय करेंगे।

सपा के सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में आगामी बजट सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, सपा के नेताओं की यह भी योजना है कि वे सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी मोर्चा मजबूत करेंगे।

इसके साथ ही, सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र के शुरू होने से पहले एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों से अपील की जाएगी कि बजट सत्र सुचारू रूप से चले और सदन में जनता के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हो।

वहीं, सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीव्र टकराव की संभावना जताई जा रही है। विपक्षी दल महाकुंभ में हुई भगदड़ और उसमें श्रद्धालुओं की मौत पर चर्चा की मांग कर सकते हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष सख्त रुख अपनाते हुए हंगामा कर सकता है। ऐसे में बजट सत्र के दौरान राजनीतिक माहौल काफी गरम रहने की संभावना है।

Also Read: Earthquake: दिल्ली और सीवान में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.