अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल को बताया असंवैधानिक, बोले- हम इसके खिलाफ मजबूती…

Sandesh Wahak Digital Desk: आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया। जिसके बाद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राज्य में राजनीति तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह बिल जिस उद्देश्य के लिए लाया जा रहा है, उस उद्देश्य को सरकार नजरअंदाज कर रही है
VIDEO | Waqf (Amendment) Bill: Here's what Samajwadi Party President and MP Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) said:
“Our party will oppose this bill. What could be a greater injustice than not giving importance to the voices of those for whom this bill is being introduced?”
(Full… pic.twitter.com/UOZZHjlsXu
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2025
अखिलेश यादव ने कहा, “हम इस विधेयक का विरोध करते हैं, क्योंकि सरकार जिस वर्ग के लिए यह बिल लेकर आई है, उसकी बातों को ही नजरअंदाज किया जा रहा है। यह हम मंजूर नहीं करेंगे।”
#WATCH | Delhi: On the Waqf Amendment Bill, Samajwadi Party MP from Sambhal, Zia ur Rehman Barq, says, "We are already against the bill. When this bill was first brought in the House, our party and our leader Akhilesh Yadav strongly opposed it. The reason for opposing this bill… pic.twitter.com/CwH6DFFChS
— ANI (@ANI) April 2, 2025
इस बीच, सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी विधेयक को असंवैधानिक करार दिया और पार्टी के विरोध की बात कही। वहीं, संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि उनका पार्टी पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ है। बर्क ने आरोप लगाया कि सरकार ने इसे जेपीसी के पास भेजने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया और रिपोर्ट भी अपनी मर्जी के अनुसार पेश की गई।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संशोधन विधेयक को पीएम मोदी की ओर से पिछड़े और अतिपिछड़े मुसलमानों के लिए एक बड़ी ‘ईदी’ करार दिया और इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
Also Read: Lucknow News: बेनामी सम्पत्तियों में काली कमाई खपाने वाले रखूखदार रडार पर