अखिलेश यादव और मायावती ने पीएम मोदी को दी 74वें जन्मदिन की शुभकामना
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर पूरा देश बधाई दे रहा है। सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी नेता भी शुभकामना संदेश सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं।
इसी क्रम में बीएसपी प्रमुख मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। बीएसपी प्रमुख मायावती ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं।’
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) September 17, 2024
वहीं, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’ आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात दौरे पर हैं। वह आज अहमदाबाद के राजभवन में ठहरे थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2024
इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को फूल और एक किताब भेंट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि आज अपना गुजरात दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो गए।
Also Read : Lucknow News : विधायक आवास में मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान