बाराबंकी में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, बोले- भाजपा के खिलाफ बढ़ रहा जनता का गुस्सा

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया जनता का गुस्सा भाजपा के खिलाफ बढ़ रहा है और सातवें चरण के चुनाव में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा।

यहां बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ”मैं देख रहा हूं कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, जनता का गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ बढ़ता चला जा रहा है। आप देख लेना, जब सातवें चरण में वोट पड़ेगा तो जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा।

सपा प्रमुख ने कहा कि ‘2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव है, वहीं हमारे आपके आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है। उन्होंने कहा कि ”जिस तरह कभी समुद्र मंथन हुआ था, 2024 का चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है।

बसपा के लोग समर्थन देने के लिए लगातार आ रहे- अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चौथे चरण के मतदान से एक दिन पूर्व रविवार को ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता पर ज़ोर दिया और कहा कि बहुजन समाज के लोगों के साथ आ जाने से सामाजिक न्याय के संघर्ष में नया उत्साह आ गया है।

सपा प्रमुख ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा हमारी सीधी अपील के बाद जिस तरह से बहुजन समाज के लोग समर्थन देने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं उससे भाजपा के ख़िलाफ़ हमारी ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने की लड़ाई को नई ताक़त मिली है।

यादव ने कहा पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व सपा की ‘बाबासाहेब वाहिनी’ से लोग संपर्क करके अपना सहयोग दे रहे हैं। बहुजन समाज के लोगों के साथ आ जाने से सामाजिक न्याय के हमारे संघर्ष में नया उत्साह आ गया है।

उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है कि हमारी ताक़त कई गुनी बढ़ गयी है। हम फिर से दोहरा रहे हैं कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है। जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा।

सपा प्रमुख ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा लोकसभा चुनाव के अगले चारों चरणों में सब एकजुट होकर ख़ुद भी और दूसरों को भी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सपा, कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट डालने का संकल्प लें। पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी।

Also Read: ‘गांधी परिवार विकास की राह में रोड़ा…’, अमित शाह बोले- रायबरेली में कमल खिला दो,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.