चौकी में युवक की पिटाई मामले में अखिलेश ने किया ट्वीट, यूपी पुलिस पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक पुलिस चौकी में दरोगा का युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। कच्छा बनियान में दरोगा ने पट्टे से युवक को जमकर पीटा। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक पुलिस चौकी में दरोगा का युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। कच्छा बनियान में दरोगा ने पट्टे से युवक को जमकर पीटा। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा है।
बीते दिन वायरल वीडियो में युवक की पिटाई करते दिख रहे दरोगा कच्छा बनियान पहने हुए हैं। उसके हाथ में पटा है। युवक पिटाई कर रहे दरोगा से कह रहा है कि मार लो कितना मारोगे, जान से ही मार सकते हो न।
घटना का वीडियो ट्वीट कर सपा मुखिया ने यूपी सरकार और पुलिस पर तंज कसा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा की यूपी पुलिस के दरोगा ने अपने आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिंसक प्रतिक्रिया दी। अच्छा हुआ दरोगा के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…।
बता दें, वजीरगंज थाने के बगरैन पुलिस चौकी की बताया गया है। पुलिस चौकी परिसर में दरोगा ने युवक को जमकर पीटा। जब इससे भी दरोगा का मन नहीं भरा तो पुलिस चौकी परिसर में ही युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। युवक हाथ जोड़़ता रहा, लेकिन दरोगा हाथ में पटा लिए उसे पीटता रहा। मामला जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो कुछ ही देर में ट्विटर पर अपलोड वीडियो को हटवा दिया गया।
इंस्पेक्टर वजीरगंज धनंजय पांडेय ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है, ट्विटर पर वीडियो था, लेकिन बाद में किसी ने हटा दी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।