अखिलेश अपने नेताओं से बोले- इन लोगों की नहीं होगी सपा में एंट्री, मत करें पैरवी

Sandesh Wahak Digital : अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को बीजेपी नेताओं से दूर रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी नेताओं को समाजवादी पार्टी में लेने की पैरवी करेगा, उसे वो बाहर कर देंगे.

अखिलेश ये संदेश देना चाहते हैं कि बीजेपी में भगदड़ मच गई है. बीजेपी में सब अपने लिए बेहतर रास्ते तलाश रहे हैं. सुबह जब अखिलेश संसद के लिए निकल रहे थे, पश्चिमी यूपी के एक नेता उनसे मिलने पहुंच गए. वो अखिलेश की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

अखिलेश से मिलाने के लिए वो अपने साथ बीजेपी के एक नेता को लेकर गए थे. वो चाहते थे कि बीजेपी के नेता को अखिलेश टिकट देने की गारंटी दें. मगर, अखिलेश दूसरे मूड में थे.

न उन्होंने टिकट की गारंटी दी और न ही बीजेपी के नेता से मिलने को तैयार हुए. बीजेपी नेता दिल्ली में अखिलेश के घर के बाहर अपनी गाड़ी में बैठे रहे. अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के उस नेता को दोबारा ऐसा काम न करने की नसीहत भी दे डाली.

दरअसल, लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी कैंप का जोश हाई है. पार्टी ने अब तक का सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती हैं. जबकि यूपी बीजेपी में घमासान मचा है.

आपसी गुटबाज़ी चरम पर है. बीजेपी में एक नेता दूसरे का काम लगाने में जुटा है. ऐसे में बीजेपी के कुछ नेता अभी से समाजवादी साइकिल की सवारी करना चाहते है।

 

Also Read : UP: आरआई और ARTO पर CM योगी ने की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.