‘ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति’, फर्रुखाबाद में बुलडोजर एक्शन पर अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज में बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है। जिले के उखरा गांव में 18 परिवारों के घरों में बुलडोजर की कार्रवाई की गई। जिसको लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इन परिवारों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा था। सालों से उस पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे थे। जिन लोगों के मकान टूटे हैं। उनमें से कई लोग 20 से 40 साल पहले से यहां रह रहे थे। इनके घरों पर शनिवार शाम को बुलडोजर गरजा है।

तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि डेढ़ हेक्टेयर बंजर ग्राम समाज की जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। ग्राम समाज की सहमति से ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

दरअसल सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। बीजेपी बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है। अमृतकाल के सूचनार्थ: आज लोकसभा फर्रुखाबाद के विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उखरा में सालों से बसे 25 ग़रीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर, न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर किया गया। ये राजनीतिक क्रूरता की हद है।’

Also Read: UP News : सीएम योगी ने समझाए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के फायदे, कहा-सरकार कर रही छात्रों का सर्वांगीण…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.