‘ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार’, 50 दवाओं की जांच फेल होने पर अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश की औषधि विनियामक संस्था द्वारा क्वालिटी टेस्ट में 50 से ज्यादा नमूने फेल होने पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा है कि इस जांच रिपोर्ट पर सरकार क्या कार्रवाई करेगी। गुरूवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार, ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार।

सपा प्रमुख ने कहा कि जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा। उन्होंने इस मामले की निंदा करते हुए आगे लिखा कि इस रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई होगी या चंदे की रेट बढ़ाकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाएगा। जनता की जान से खिलवाड़ करने का ये भाजपाई खेल अच्छा नहीं है।

दरअसल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गुणवत्ता जांच में पैरासिटामोल और पैन डी सहित 50 से अधिक दवाइयां नाकाम साबित हुई हैं। बच्चों की बीमारियों में उपयोग की जाने वाली दवा सेपोडेम एक्सपी 50 ड्राई सस्पेंशन भी जांच में फेल हो गयी है।

इन सभी 50 से ज्यादा दवाओं को मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया। पैरासिटामोल, विटामिन डी, कैल्शियम सप्लीमेंट समेत 50 दवाओं के गुणवत्ता जांच में फेल होने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गयी हैं।

Also Read: India Medicate Controller : क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई 50 से अधिक दवाएं, लिस्ट में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.