‘मठाधीश और माफिया में फर्क नहीं’, अखिलेश बोले- बीजेपी ने प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर एक बार बीजेपी सरकार को निशाने पर ले लिया है।

अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। अखिलेश ने कहा कि दिल और दिमाग नकारात्मक हो वह विनाश ही कर सकता है। विकास कभी नहीं कर सकता है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने फर्जी एनकाउंटर को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा।

सपा प्रमुख ने कहा कि “बीजेपी ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो यह न जानता हो कि भाजपा की सरकार में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं, हत्या की जा रही है।”

अयोध्या का जिक्र कर कई मुद्दों पर रखी बात

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अयोध्या का जिक्र कर भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम अपने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाते हैं कि 2 साल के बाद जब सरकार समाजवादियों की आएगी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों को कहीं मुआवजा नहीं दिया जो उनकी मांग थी उसके अनुसार। जब उनके लोगों के पास जमीन पहुंच गई। उसके बाद अयोध्या का सर्किल रेट बढ़ा दिया गया। अधिकारी और भाजपा के लोग मिलकर के लूट में लग गए हैं। जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा।

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सुल्तानपुर में जो घटना हुई ऐसी पहले भी हुई है। इससे पहले भी इन्हीं के नेता द्वारा वहां हत्या की गई हैं। ये पहला झूठा एनकाउंटर नही हुआ है। इससे पहले भी एनकाउंटर झूठे हुए और अब तक जितने एनकाउंटर हुए सबसे ज्यादा PDA परिवार के मारे गए।

Also Read: MP: दतिया में भारी बारिश से गिरी राजगढ़ किले की दीवार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.