Haryana Assembly Election 2024: सीएम योगी के बयान पर आकाश आनंद का पलटवार, कहा- कमल को खाकर ही मिटेगी भूख
Akash Anand On Yogi Adityanath: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने हरियाणा में एक रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला है.
इस रैली के दौरान आकाश आनंद ने कहा कि बीएसपी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि जब तक ये उत्तर प्रदेश के हर जिले से कमल को खा नहीं जाता, तब तक इसका पेट भरेगा नहीं और इस साल पहले हरियाणा में और साल 2027 में उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसा ही होने वाला है.
‘हाथी का पेट बहुत बड़ा है’
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने भष्टाचार को लेकर कहा था कि हाथी का पेट बहुत बड़ा है. मुख्यमंत्री के इसी बयान को लेकर आकाश ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हाथी का पेट बहुत बड़ा है, भरेगा नहीं… जब तक इस कमल के फूल को गांव-गांव से गली-गली से मोहल्ले-मोहल्ले से देश की हर गली से उखाड़ के न खाल ले.
आकाश ने कहा कि हरियाणा के बाद हम यूपी में भी उन्हें बताएंगे कि किस तरह कमल के फूल को हम चबा-चबा के खाने वाले हैं. ये हाथी का पेट तब तक नहीं भरेगा, जब तक कमल का फूल खा के पचा नहीं लेगा.
किसान आंदोलन को लेकर भी बीजेपी पर बोला हमला
बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिन जवानों को चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकार ने पुलिस में भर्ती किया था, उन्हीं भाइयों से बीजेपी की सरकार ने हमारे किसान भाईयों को पिटवाया.
इस कृत्य से ना सिर्फ किसानों पर अत्याचार किया गया. बल्कि हमारे समाज को जिस तरह बांटा गया है. उससे आज इनसे लोग नफरत करने लगे हैं. ऐसे लोगों को आप अपने हल्के तो क्या अपने प्रदेश में भी नहीं घुसने देना.
Also Read: Jammu and Kashmir elections: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बिगड़ी तबियत