आकांक्षा दुबे मौत केस: हाईकोर्ट में सुनवाई आज, समर सिंह को मिलेगी जमानत?
Sandesh Wahak Digital Desk : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे केस में जेल में बंद सिंगर समर सिंह की जमानत याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले जिला अदालत ने समर सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
आपको बता दें कि 26 मार्च को आकांक्षा दुबे की मौत के मामले को पांच महीने से ज्यादा का समय हो गया है। एक्ट्रेस की मां मधु दुबे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने समर सिंह और उसके मित्र संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। हालांकि संजय सिंह जमानत पर बाहर है, जबकि समर अभी भी जेल में कैद है।
फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं आकांक्षा
बताते चलें कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। वह फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं। आकांक्षा भदोही जिला स्थित चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं। वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी के एक होटल में ठहरी हुईं थीं।
इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने वाराणसी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया कि समर और संजय ने तीन साल तक उनकी बेटी का उत्पीड़न किया।
Also Read : अमरमणि की रिहाई के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र, आदेश रद्द करने की अपील