आज अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं अजित पवार, महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार मंगलवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यहां यह जानकारी दी।
राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे उन खबरों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, जिनमें कहा गया था कि अजित पवार ने वरिष्ठ भाजपा नेता से मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्हें ‘‘प्रतीक्षा सूची’’ में रखा गया।
तटकरे ने कहा कि किसी से समय नहीं मांगा गया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर संशय बरकरार है। तटकरे ने कहा, ‘‘अमित शाह फिलहाल चंडीगढ़ में हैं। हम आज रात (उनके साथ) राजनीतिक चर्चा कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा मुलाकात का समय मांगने के लिए इंतजार करने का कोई सवाल ही नहीं है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भाजपा और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के साथ गठबंधन का हिस्सा है।
शिवसेना नेता दीपक केसरकर के प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण करने के लिए आजाद मैदान जाने की जानकारी सहयोगी दलों को न दिए जाने पर नाराजगी जताए जाने से जुड़े सवाल पर तटकरे ने कहा कि यह एक सही शिकायत है।
तटकरे ने कहा आज गठबंधन के सभी नेता एक साथ निरीक्षण करेंगे। हमारी पार्टी की ओर से धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटिल और हसन मुश्रीफ मौजूद रहेंगे।
Also Read: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, तलाशी अभियान तेज