अजीत डोभाल का बढ़ा कार्यकाल, लगातार तीसरी बार मिला NSA का कार्यभार, PM के प्रधान सचिव बने पीके मिश्रा
Sandesh Wahak Digital Desk: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 में अजील डोभाल (Ajit Doval) का कार्यकाल फिर से बढ़ा दिया गया है। अजीत डोभाल (Ajit Doval) लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा भी पद पर बने रहेंगे।
इस संबंध में लेटर जारी कर दिया गया है। जिसमें कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अजीत डोभाल, आईपीएस (सेवानिवृत्त) की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। जो कि 10 जून से प्रभावी होगी।
आपको बता दें कि रिटायर्ड IAS अधिकारी पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय में की गई है। उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें वरीयता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। अजीत डोभाल और पीके मिश्रा का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पूरा होगा।
इस बाबत एक लेटर जारी कर कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अजीत डोभाल को NSA के रूप में नियुक्ति दी है। बता दें कि 10 जून से यह आदेश प्रभावी होगा।
Also Read: दिल्ली जल संकट मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार तो हिमाचल सरकार ने मांगी माफी