Ajit Agarkar PC: कैसे मिली सूर्या को कप्तानी? और जडेजा क्यों हुए ड्रॉप? चीफ सेलेक्टर ने दिए सभी सवालों के जवाब
Ajit Agarkar On Suryakumar Yadav & Ravindra Jadeja: श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस की है. इस पीसी के दौरान उन सभी सवालों के जवाब मिल गए जिनको लेकर काफी चर्चाएं थीं.
दरअसल, पिछले दिनों सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में अब टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. जबकि इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या भारत के उप-कप्तान थे.
इससे पहले रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके थे. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है.
हार्दिक पांड्या के ऊपर सूर्यकुमार यादव को क्यों मिली तवज्जों?
सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के बाद खूब सवाल उठे. अब इन तमाम सवालों के जवाब दिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने… अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव कप्तान के हकदार हैं. वह सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. लेकिन साथ ही हार्दिक पांड्या हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं. हम चाहते हैं कि हार्दिक पांड्या हमारे लिए अहम खिलाड़ी का किरदार अदा करते रहे. लेकिन हम इस बात से वाकिफ हैं कि फिटनेस बड़ा फैक्टर है. हार्दिक पांड्या फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमारी नजर उन खिलाड़ियों पर है, जो तकरीबन हर वक्त उपलब्ध रहे.
क्या रवीन्द्र जडेजा को टीम से निकाला गया है?
इसके अलावा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रवीन्द्र जडेजा पर अपनी बात रखी. अजीत अगरकर ने कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं है रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को साथ चुना जाए. लेकिन टीम से निकाला नहीं गया है. हम नहीं चाहते कि हमारे दोनों खिलाड़ियों को 3 मैचों की सीरीज के लिए चुना जाए. हमारे लिए आगे बेहद अहम टेस्ट सीरीज है. अजीत अगरकर आगे कहते हैं कि रवीन्द्र जडेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है, बल्कि आराम दिया गया है.
Also Read: IPL 2025: दिनेश कार्तिक को RCB ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, नई भूमिका में दिखेंगे DK