Indian Team से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे की है बड़ी चाहत
भारतीय टीम (Indian Team) से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का कहना हैं अभी मैंने हार नहीं मानी है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। भारतीय टीम (Indian Team) से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का कहना हैं अभी मैंने हार नहीं मानी है। अजिंक्य रहाणे ने वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जडक़र क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया लेकिन यह बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलने को तरस रहा है।
सीएसके के लिए पदार्पण करते हुए रहाणे (Rahane) ने केवल 27 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 19 गेंद पर सत्र का सबसे तेज अर्धशतक बनाया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 158 रन का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जीत के बाद रहाणे ने मीडिया से कहा कि मैं हमेशा वानखेड़े में खेलने का लुत्फ उठाता हूं। मैंने यहां कभी टेस्ट नहीं खेला है। मैं यहां एक टेस्ट खेलना चाहता हूं। रहाणे को शुरुआती एकादश में नहीं खेलना था लेकिन मोईन अली के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला। उन्होंने कहा अब भी काफी लंबा सफर बाकी है। आज शुरुआती एकादश में अपनी जगह को लेकर मैं सुनिश्चित नहीं था। मुझे टॉस से ठीक पहले पता चला, मेरे लिए यह एक समय में एक मैच खेलने और उस लम्हें में रहने के बारे में है। रहाणे ने कहा कुछ भी हो सकता है। आज मैं अपने खेल को लेकर सुनिश्चित नहीं था। मैं कभी हार नहीं मानूंगा।
रहाणे ने मात्र 19 गेंदों में 50 रन ठोंककर बनाया रिकॉर्ड
गौरतलब हो अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यादगार शुरुआत की है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक स्मारकीय संघर्ष में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक बनया। केवल 19 गेंदों में 50 रन बनाकर रहाणे ने रिकॉर्ड बना दिया है। अजिंक्य के पास अब किसी भी सीएसके खिलाड़ी द्वारा दूसरे सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है।
Also Read: CUET-UG के लिए आवेदन खिड़की फिर से खुली, विद्यार्थी इस बात को लेकर थे भ्रमित