शतक से चूके अजिंक्य रहाणे, भारत मजबूत स्थिति में
Sandesh Wahak Digital Desk : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के तीसरे दिन रहाणे-शार्दूल और किस्मत ने भारत टीम की वापसी कराई, इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को तीन जीवनदान भी मिले। वहीं दूसरे सेशन में भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 265 रन बना लिए हैं, इसके साथ ही शार्दूल ठाकुर 38 और उमेश यादव 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
वहीं अजिंक्य रहाणे 89 रन बनाकर आउट हुए, जहाँ कैमरन ग्रीन ने पैट कमिंस की बॉल पर रहाणे का शानदार कैच पकड़ा। इसके पहले केएस भरत को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड कर दिया, वहीं अब भारत फॉलोऑन से महज 5 रन दूर है।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए, दूसरी ओर शार्दूल के साथ 109 की पार्टनरशिप अजिंक्य रहाणे अपना शतक बनाने से चूक गए, वहीं वह 89 रन पर आउट हुए। बता दें रहाणे ने शार्दूल ठाकुर के साथ 7वें विकेट के लिए 145 बॉल पर 109 रन की साझेदारी की, इस साझेदारी ने भारत के ऊपर से फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया।
Also Read: पाकिस्तानी फैन को हरभजन सिंह ने दिया गिफ्ट, ओवल में हुआ वाकया