SpiceJet के अजय सिंह को मिला झटका, सुप्रीम कोर्ट ने थमाया यह नोटिस

Sandesh Wahak Digital Desk: स्पाइसजेट की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं पहले एक विमान लीजिंग कंपनी को समय पर पेमेंट नहीं करने और इसका केस एनसीएलटी तक जाने की दिक्कत थी। वहीं अब कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है, जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट सुइस मामले में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह को अवमानना का नोटिस जारी किया है।

बता दें यह मामला 2.4 करोड़ डॉलर (करीब 200 करोड़ रुपये) के निपटान से जुड़ा है, जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने अजय सिंह को सैद्धांतिक कमर्शियल सेटलमेंट के वादे को पूरा करने में असफल पाया, वहीं उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया गया है। बता दें क्रेडिट सुइस के निपटान का मामला पिछले साल का है, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अजय सिंह को अवमानना के नोटिस पर 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

स्विट्जरलैंड की इंवेस्टमेंट कंपनी क्रेडिट सुइस ने मामले में दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि स्पाइसजेट ने शेड्यूल के मुताबिक उसका पेमेंट नहीं किया है। वहीं कंपनी पर अब भी करीब 65 लाख डॉलर (करीब 54 करोड़ रुपये) का बकाया है।

Also Read: नुकसान की भरपाई कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 19434 पर पहुँचा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.