यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने अजय राय, PM मोदी के खिलाफ 2 बार लड़ा था चुनाव
Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. यूपी कांग्रेस ने अजय राय के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. बता दें कि यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय दो बार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इन्होंने पहले साल 2014 और फिर साल 2019 में चुनाव लड़ा था. अजय खुद भी वाराणसी से आते हैं.
दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव के लिहाज से 80 सीटों वाला यूपी बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं, लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस की हालत यहां बहुत खराब है. साल 2019 के चुनाव में तो कांग्रेस अपनी परंपरागत और सबसे सुरक्षित सीट अमेठी से भी हार गई थी. ऐसे में बिखरे हुए संगठन को फिर से एकजुट करना और लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी कैडर तैयार करना अजय राय की सबसे बड़ी चुनौती होगी.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस को सिर्फ रायबरेली सीट पर ही जीत मिल पाई थी. सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस केवल दो सीटों पर ही सिमट गई.
अजय राय के बारे में जानें
अजय राय का जन्म 19 अक्टूबर 1969 को वाराणसी में हुआ था. अजय राय लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. साल 1996 में बीजेपी जॉइन करने के बाद से वे साल 2007 तक विधायक रहे. इसके बाद बीजेपी आलाकमान से मतभेद के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. साल 2009 में उन्होंने मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ सांसदी का चुनाव लड़ा और हार गए थे. इसके बाद यहां भी ज्यादा दिन नहीं रहे और निर्दलीय ही पिंडरा से उप-चुनाव जीतकर विधायक बने. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
Also Read: ‘मणिपुर कोई मायने नहीं रखता’ BJP विधायक के बयान पर हंगामा, AAP ने पीएम मोदी के खिलाफ लगाए नारे