कांग्रेस नेता अजय माकन का दावा- केजरीवाल के बंगले के लिए 171 करोड़ किए गए खर्च
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस नेता अजय माकन (Congress Leader Ajay Maken) ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) के बंगले के सौंदर्यीकरण में 45 करोड़ रुपये नहीं बल्कि तीन गुना यानी 171 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
माकन ने कहा कि कि मुख्यमंत्री के आवासीय परिसर के विस्तार के लिए सरकार को उन अधिकारियों के लिए अतिरिक्त फ्लैट खरीदने पड़े जिनके घरों को या तो ध्वस्त करा दिया गया या खाली करा दिया गया।
अजय माकन ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता का 171 करोड़ रुपये का खर्चा कोविड के समय में खर्च किया गया। जब दिल्ली के लोग आक्सीजन के लिए तरस रहे थे, हॉस्पिटल को और बेड को तरस रहे थे। जब गरीब आदमी खाने को तरस रहे थे।
अजय माकन ने दावा किया कि इस निर्माणाधीन परिसर में 22 ऑफिसर्स के फ्लैट हैं, जिन्हें तोड़ा और खाली कराया गया है। जिसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में करीब 126 करोड़ के 21 टाइप-5 फ्लैट खरीदे हैं।