कुशीनगर जाली नोट मामले में फंसे अजय लल्लू, पूछताछ के लिए पुलिस ने भेजा नोटिस
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कुशीनगर जाली नोट मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी औरंगजेब और नौशाद के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद लल्लू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस अजय लल्लू से पूछताछ की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई के बाद अजय कुमार लल्लू के फेसबुक पेज पर कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया था। ऐसे में कुशीनगर पुलिस अब अजय लल्लू से भी मामले में पूछताछ करेगी। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक ने अजय कुमार लल्लू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
वहीं इस पर अजय लल्लू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नोटिस का पूरा जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुशीनगर पुलिस जांच को भटकाने का काम कर रही है।
इसके साथ ही लल्लू ने यह भी कहा है कि पुलिस इस मामले को राजनीतिक और धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रही है। कुशीनगर पुलिस ऊपरी दबाव में मेरे ऊपर बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि मैं पूछताछ का पूरा और माकूल जवाब दूंगा। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की सही जांच हो। इससे पहले इस मामले में अजय कुमार लल्लू ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कुशीनगर पुलिस पर सवाल उठाए।
विदेश तक तलाशे जा रहे लिंक
जाली नोटों और अवैध असलहों के धंधे में संलिप्त सपा नेता समेत 10 बदमाशों के लिंक पुलिस विदेश तक तलाश रही है। नेपाल के अलावा बिहार, बंगाल और असम तक फैले नेटवर्क में शामिल पांच और संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं।
पुलिस की पांच टीमें जेल भेजे गए बदमाशों की संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। रसूख के बल पर इलाके में धौंस जमाने वाले आरोपियों की कस्बे में चर्चा रही। सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मियों के साथ पकड़े गए सपा नेता का फोटो भी वायरल हो रहा है।
Also Read: UP News : सपा विधायक तूफानी सरोज पर मुकदमा दर्ज, पार्टी नेता ने ही लगाए गंभीर आरोप