Airtel 5G Plus: देश के 3000 शहरों और कस्बों में उपलब्ध होगी एयरटेल की यह नयी सर्विस, जानिए इसके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Airtel) ने आज बड़ी घोषणा की है। इसके बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी अल्ट्रा-फास्ट 5G सेवा अब देश के 3000 शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
आगे जानकारी देते हुये कंपनी ने कहा कि कंपनी की सेवाएं जम्मू के कटरा से लेकर केरल के कुनूर तक, बिहार के पटना से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर से केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव तक मौजूद हैं। इसके साथ ही देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण हिस्सों में एयरटेल 5G प्लस सेवा की असीमित पहुंच है।
भारती एयरटेल के CEO रणदीप सेखों ने इसके बारे में बतलाते हुए कहा हम देश के बड़े हिस्से में 5G सेवाएं पहुंचाकर काफी उत्साहित महसूस कर रहें हैं। सितंबर 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं पहुंचाना हमारी प्रतिबद्धता है। आज हम प्रतिदिन 30 से 40 शहरों/कस्बों को 5G सेवाओं से जोड़ने का काम करते हैं।
साथ ही हम शहरी और ग्रामीण भारत के ग्राहकों को 5G को तेजी से अपनाते हुए देख रहे हैं। एयरटेल 5जी प्लस प्रोपेलर के रूप में काम करेगा जो डिजिटल कनेक्टिविटी की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाएगा, नए बिजनेस मॉडल तैयार करेगा और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण आदि जैसे उद्योगों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। एयरटेल 5जी प्लस के बारे में अधिक जानने के लिए आप https://www.airtel.in/5g-network पर लॉग ऑन करें।
Also Read: ऑफलाइन भर सकते हैं अपना ITR, जानिए कैसे भरें